रंजन कुमार
रोहतास।। डेहरी में कर्ज मे डूबे एक शक्स ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना डिहरी थाना के महावीर बिगहा की है। बताया जाता है कि औरंगाबाद जिला के दाउदनगर का रहने वाला मदन कुमार शेयर ट्रेडिंग का काम करता था। जिसको लेकर ही लाखों रुपए कर्ज ले रखा था। क़र्ज़ चुकता करने के लिए इसने पहले भी अपनी जमीन बेच दी थी। लेकिन फिर भी कर्ज़ चुकता नहीं कर पाया। आज रात डेहरी के अपने किराए के मकान में छत के कुंडी से मदन झूल गया। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। डेहरी की एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें अस्पष्ट है कि वह कर्ज में डूबा था। सुसाइड नोट में मदन कुमार ने लिखा है कि उसके मरने के बाद उसके परिवार वालों को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस तमाम बिंदु पर जांच कर रही है।