बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले किया प्रदर्शन
रंजन कुमार
सासाराम।।बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सासाराम में डाटा ऑपरेटर लगातार हड़ताल पर हैं।इन लोगों के हड़ताल के कारण विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कंप्यूटर कार्य लगभग ठप है। वहीं कार्य बहिष्कार करने पर संघ के अध्यक्ष सहित तीन डाटा ऑपरेटरों की बर्खास्तगी से ये लोग नाराज हो गए हैं तथा अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सासाराम के सदर अस्पताल में हड़ताली डाटा ऑपरेटरों ने सरकार तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों का कहना है कि रोहतास जिला में 48 डाटा ऑपरेटर है। इन लोगों को संबंधित एनजीओ द्वारा लगातार धमकी दी जाती है। कई सालों से काम करते आ रहे डाटा ऑपरेटरों को पुनः बहाली प्रक्रिया में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा है। इन्हीं सब के खिलाफ यह लोग लगातार आंदोलनरत हैं।