पटना।।शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से करवा चौथ का व्रत संपन्न हुआ। सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को हर किसी ने हर्षोल्लास से मनाया।चाहे अभिनेत्री हो,स्टार हो या फिर राजनेता। भारतीय राजनीति में बड़ा कद रखने वालीं बीजेपी नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर,रश्मि मिश्रा कलकत्ता में संयुक्ता पाण्डेय पुणे में श्रीमती सीमा मिश्रा,अम्बिकापुर की अन्नू श्री,जहानाबाद की पूनम श्री सभी ने करवा चौथ का व्रत रखा। बता दें कि इस दिन चांद का दीदार कर महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं। करवा चौथ के दौरान सभी शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं।करवा चौथ का व्रत निर्जला होता है। इस दिन चांद निकलने तक महिलाएं ना कुछ खा सकती हैं और ना पानी पी सकती हैं।