फिल्म ‘काजल’ का निर्माण ए आर डिजिटल इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया गया है।
संजय भूषण पटियाला
निर्देशक ब्रज भूषण जल्द ही आदित्य मोहन और काजल यादव की जोड़ी को अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ में लेकर आ रहे हैं। इसका भव्य मुहूर्त आज मंगल ऑर्किड, वारसोवा, मुंबई में संपन्न हुआ। जहां फिल्म से जुड़े लोगों के अलावा कई जानीमानी हस्तियां भी मौजूद रहे। सबों ने फिल्म को लेकर ब्रज भूषण की सराहना की और फिल्म की सफलता की कामना की। बता दें कि फिल्म में आदित्य मोहन और काजल यादव के अलावा दिलीप सिन्हा और माया यादव भी नजर आयेंगी, जो रियल लाइफ में काजल यादव की मां भी हैं और वे इस इंडस्ट्री की अनुभवी अदाकारओं में से एक हैं।
फिल्म ‘काजल’ का निर्माण ए आर डिजिटल इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया गया है, जिसके प्रोड्यूसर अदिल अहमद हैं और निर्देशक ब्रज भूषण हैं। ब्रज भूषण की मानें तो फिल्म ‘काजल’ एक बेहद ही पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष इसकी कहानी और पटकथा है, जो एक अलग लेवल का है। फिल्म में गाने और संवाद भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले होंगे। जहां तक बात कास्टिंग की है तो आदित्य मोहन और काजल यादव के रूप में हम एक बेहद फ्रेश जोड़ी पेश कर रहे हैं। उम्मीद है दोनों की केमेस्ट्री अभूतपूर्व होगी और लोगों के दिल में भी बस जायेगी।
वहीं, प्रोड्यूसर अदिल अहमद ने बताया कि फिल्म ‘काजल’ के म्यूजिक डायरेक्टर एस कुमार हैं और इ पी शम्स का है। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे। फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो जायेगी और फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
लाइव ख़बर चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन को भी दबाएं।