अमृतसर रेल हादसाः 5-5 लाख रुपये मुआवजे का एलान, एसजीपीसी ने भी की बड़ी घोषण
लाइव ख़बर डेस्क:
पंजाबके मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना टास्क पूरा कर लिया है।अमृतसर में दशहरे के दौरान हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने का एलान किया है। इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जिला प्रशासन को इस हादसे के पीड़ितों को युद्धस्तर पर सहायता पहुंचाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को पूरी तरह अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस आपात की स्थित में सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को खोलने के निर्देश भी दिए हैं।